रांची : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि झार जल मोबाइल ऐप से आम लोगों से जुड़ी कई जानकारियां एकत्र होंगी।
प्रदेश में संचालित जलापूर्ति योजनाओं और चापानल से संबंधित विस्तृत जानकारी ऐप में उपलब्ध रहेगा। प्रशांत कुमार ने कहा कि ऐप को अपडेट करने में सभी प्रमंडल के अफसर सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर एसबीएम डायरेक्टर डॉ नेहा अरोड़ा, पीएमयू के मुख्य अभियंता संजय झा, पीएमयू प्रोग्राम मैनेजमेंट के पदाधिकारी प्रणव कुमार पाल आदि ने संयुक्त रूप से ऐप लॉन्च किया।
ऐप के संचालन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें पेयजल विभाग की मासिक पत्रिका झार जल संदेश को भी जारी किया गया।
कार्यशाला में पेयजल विभाग के सभी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे। कार्यपालक अभियंताओं से ऐप, एसबीएम और हर घर नल जल योजना बेहतर करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।