रांची: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को राजभवन में डाक विभाग की ओर से सोहराई एवं कोह्वर चित्रकला पर जारी एक विशेष लिफाफा का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह, झारखंड के मुख्य डाक महाध्यक्ष जलेश्वर कहंर, डाक महाध्यक्ष संजीव रंजन, सत्यकाम आदि उपस्थित थे।