रांची: हज यात्रा-2022 के लिए कम आवेदन आने के कारण केंद्रीय हज कमेटी ने आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी है।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, अब 15 फरवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस संबंध में केंद्र ने झारखंड राज्य कमेटी को पत्र भेजा है। इसके बाद आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने की बात कही गई है।
उल्लेखनीय है कि हज आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक थी, लेकिन आवेदनों की संख्या कम आने की वजह से तिथि बढ़ायी गई है।
कमेटी के अनुसार झारखंड के विभिन्न जिलों से अब तक 1400 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है।
जबकि, कोविड काल से पहले इससे काफी ज्यादा लोग हज के लिए आवेदन करते थे,इससे कोटा कम पड़ जाता था। स्थिति ऐसी रहती थी कि कई लोग नहीं जाने के कारण मायूस हो जाते थे।