झारखंड : CIT के इन तीन स्टूडेंट्स को HCL ने दिया जॉब ऑफर, तीन लाख रुपये वार्षिक पैकेज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: आईटी कंपनी एचसीएल ने रांची स्थित कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) के तीन स्टूडेंट्स का कैंपस सेलेक्शन किया है। ये तीनों इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स हैं

इन तीन स्टूडेंट्स में अनामिका शर्मा, सुनीता कुमारी और सौरव श्रीवास्तव शामिल हैं। कंपनी ने इन तीनों को लगभग तीन लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया है।

कंपनी के एचआर मैनेजर आकाश आहूजा ने इन तीनों स्टूडेंट्स को अप्वॉइंटमेंट लेटर दिया।कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज केपी दत्ता ने बताया कि कैंपस सेलेक्शन में इन तीनों स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिए चुना गया है।

इनका जॉब लोकेशन पैन इंडिया के तहत देश के किसी भी बड़े शहर में होगा। ये स्टूडेंट्स कंपनी में दिसंबर में योगदान देंगे।

कैंपस सेलेक्शन के मौके पर संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, टीएनपी मैनेजर सरिता मुर्मू, चीफ मार्केटिंग मैनेजर अंकित कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, कैंब्रिज ट्रस्ट की चेयरपर्सन जानकी देवी ने कैंपस सेलेक्शन में सफल हुए स्टूडेंट्स को बधाई दी और उनके ब्राइट फ्यूचर की कामना की।

Share This Article