रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरूवार को अपने आवासीय कार्यालय में शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उनके कृत्य को युगों युगों तक याद किया जाएगा।
सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर अन्य सैन्य विदेशी नीति हर मोर्चे पर उन्होंने अपनी क्षमता और अनुभव का परिचय देते हुए देश का नाम रौशन किया है।
एक कुशल प्रशासक और निर्णय क्षमता में निपुण होने के कारण उनकी कार्यप्रणाली हर किसी को प्रिय थी। बन्ना गुप्ता ने मांग की कि इस एमआई-17 होलिकॉप्टर क्रैश दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच एक समिति बनाकर करनी चाहिए।