स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- नकली दवाओं की सैंपल चोरी मामला गंभीर, होगी कार्रवाई

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि नकली दवाओं की सैंपल चोरी का मामला गंभीर है। यह घटना बड़ी साजिश के तहत किया गया है।

इस मामले में कार्रवाई की जायेगी। मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। कार्यालय से दवाओं के सैंपल की चोरी होना सुनियोजित साजिश को दर्शाता है।

इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। मंत्री ने ड्रग एंड फूड कंट्रोल के कार्यालय से दवा की सैंपल की चोरी के मामले को संगठित अपराध बताया है।

उन्होंने कहा कि विभाग के अपर मुख्य सचिव इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच हो रही है और दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात ड्रग एंड फूड कंट्रोल के कार्यालय से जब्त नकली दवाओं के सैंपल की चोरी हो गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोरोना काल में रांची के बाजार में नकली दवाओं को बड़े पैमाने पर खापाया जा रहा था। जिसकी सूचना पर ड्रग कंट्रोलर ने छापेमारी करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की दवाओं से भरे आठ गोदाम को सील कर दिया था।

दवाओं के जब्त नमूने को सदर अस्पताल परिसर के ड्रग एंड फूड कंट्रोल कार्यालय में रखा गया था, जहां असली और नकली दवाओं की पहचान होनी थी, लेकिन पहचान से पहले ही शुक्रवार की रात को इसकी चोरी हो गई थी। इसे लेकर लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज किया गया।

Share This Article