Permanent workers in HEC have now strike : HEC में स्थायी कर्मियों ने टूल डाउन हड़ताल समाप्त कर दी है। मंगलवार से प्लांट में उत्पादन शुरू हो गया।
धुर्वा के नेहरू पार्क में सोमवार को एचईसी मजदूर जन संघर्ष समिति में शामिल 5 यूनियन की हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में शामिल Union के नेताओं ने कहा कि कंपनी की स्थिति बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
मालूम हो कि अपनी मांगों को लेकर कंपनी के स्थाई कर्मी 20 दिनों से टूल डाउन हड़ताल पर थे। समिति के लालदेव सिंह ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में होनेवाली भारी उद्योग मंत्री की बैठक में HEC के मुद्दे पर चर्चा होने की संभावनाएं हैं।
इसमें HEC के लिए कुछ बेहतर निर्णय हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पांचों यूनियन ने टूल डाउन हड़ताल वापस ले ली है। सभी मजदूरों से अपील है कि मंगलवार से काम पर आ जाएं। वेतन पर्ची के लिए वार्ता जारी रहेगी। पहले
उत्पादन शुरू होगा, फिर बाकी मांगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता होगी। उन्होंने बताया कि एचईसी प्रबंधन ने सोमवार को मजदूरों को एक माह का वेतन बैंक में भेजने पर सहमति जताई है। समिति के बिमल महली ने कहा कि प्रबंधन ने पिछले
दिनों सिर्फ 15 दिनों का वेतन देने का मन बनाया था। वार्ता के दौरान प्रबंधन ने पांचों यूनियन ने इसे खारिज कर दिया था और दो माह का वेतन भुगतान करने पर अड़े थे। अब समझौता हो गया है।