रांची : झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों को सचिव रैंक में प्रोन्नति देने का निर्णय किया है। कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों की सूची तैयार कर ली है।
बताया जा रहा है कि राजेश कुमार पाठक, शिशिर कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार टोप्पो, कमल जॉन लकड़ा, विप्रा भाल और मनोज कुमार को सचिव रैंक में प्रमोशन दिया जायेगा।
कार्मिक विभाग प्रोन्नति की फाइल बढ़ाकर डीपीसी सदस्यों की सहमति लेगा। इसके बाद फाइल की सहमति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्राप्त करने के बाद प्रमोशन की जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा।
मुख्य सचिव के स्तर पर 10 दिसंबर को डीपीसी की बैठक होनी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने प्रमोशन के लिए सहमति दी है।
फाइल में डीपीसी के सदस्यों मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, राजस्व पर्षद के सदस्य व कार्मिक सचिव की सहमति ली जायेगी। इन छह अधिकारियों में चार प्रोन्नत आईएएस हैं और दो अधिकारी नियमित आईएएस हैं।