रांची: एएसआइ कमलेश कुमार को जमानत देने से हाइकोर्ट ने इंकार कर दिया है। कमलेश कुमार पर एसीबी पर हमला करने का आरोप है।
इसके लिए कमलेश कुमार ने हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। गुरुवार को मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस एके चौधरी ने याचिका खारिज कर दी.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कमलेश कुमार को एसीबी की टीम गिरफ्तार करने गयी थी। कमलेश कुमार उस समय रंका थाना में पदस्थापित थे।
इस दौरान एसीबी की टीम पर हमला किया गया, जिसमें एसीबी के कुछ इंस्पेक्टर घायल हो गये थे।