रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सेना के कब्जे वाली जमीन समेत रांची के अलग-अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री में शामिल होने के आरोपित रांची के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की क्वैशिंग याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने अदालत की अनुमित से अपनी याचिका वापस ले ली।
IAS छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई हुई
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया (ASGI) अनिल कुमार भी मौजूद रहे।
छवि रंजन की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा और अभिषेक चौधरी (Indrajit Sinha and Abhishek Chowdhary) उपस्थित रहे। जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की बेंच में सस्पेंड हो चुके IAS छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई हुई।