रांची: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित सहजानंद चौक के पास झारखंड राज्य आवास बोर्ड की खाली जमीन पर सरना झंडा गाड़कर बांस-बल्ली से जगह को घेर ली गई है।
झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने आर्यन कच्छप के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का एफआईआर दर्ज कराया है।
कार्यपालक अभियंता के दिए आवेदन के अनुसार आर्यन कच्छप लगातार आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर रहा है।
अतिक्रमण को रोकने के लिए बोर्ड ने कनीय अभियंता एवं प्रमंडलीय चौकीदार की भी तैनाती की है। तैनात अभियंता ने जब अतिक्रमण को रोकने की कोशिश की तो आर्यन और अन्य अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी देते हुए भगा दिया गया है।
कनीय अभियंता ने झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सीनियर अधिकारी को मामले से अवगत कराया।
इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।