रांची : झारखंड साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है। अब प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के बहाने नयी लूट शुरू हुई है।
लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के मात्र 24 घंटे में दिये जाने का झांसा दिया जा रहा है।
साइबर अपराधी प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन एवं समस्त प्रकार के लोन बांटने की बात कह रहे हैं।
महिलाओं और छात्रों को 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक विशेष छूट दिये जाने का भी भरोसा दिलाया जा रहा है।
इसके अलावा कंपनी के एजेंट बनने और कमाने के लिए दिये गये नंबरों से जुड़ने को कहा जा रहा है। लोगों से मोबाइल नंबर 6262525171 और ऐसे ही अन्य नंबर पर संपर्क करने को कहा गया है।
https://twitter.com/HazaribagPolice/status/1477570603007635456?s=20
हजारीबाग पुलिस ने लोगों से ऐसे विज्ञापनों से बचने की अपील की है। इसके फेरे में आने पर जमा पूंजी गंवाने का खतरा बताया है।
हजारीबाग पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी कहा है कि राज्यभर में ऐसे पोस्टर देखे जा रहे हैं। पोस्टर के जरिये लोगों से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लिये जाने और एजेंट बनने की बात कही जा रही है। हजारीबाग में भी ऐसे पोस्टर दिखे हैं।
हजारीबाग पुलिस के मुताबिक, यह साइबर अपराधियों की एक चाल है। पुलिस अपने स्तर से इन शातिर अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में लगी है।
कोई भी नागरिक किसी भी स्थिति में ऐसे पोस्टर के आधार पर किसी से संपर्क न करे। उन्हें आर्थिक तौर पर हानि उठानी पड़ सकती है।
इस संबंध में हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि यह साइबर फ्रॉड करनेवालों की आम जन को ठगने की एक नयी तरकीब है।
इस तरह के पोस्टर के झांसे में आकर किसी भी व्यक्ति को पैसा भेजने से बचें। पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।