रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि पूरे झारखंड में मिले कोरोना संक्रमितों के आंकड़े से एक चेतावनी के रूप में लिया जाए। लगभग सभी जिलों में कोरोना केस की बढ़ती संख्या चेतावनी के रूप में देखी जानी चाहिए।
24 घंटे में इसे तीसरी लहर के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि, आधारिक रूप से अभी तीसरी लहर की घोषणा नहीं की गई है।
आईएमए झारखंड सरकार का ध्यान इन बात पर दिलाना चाहती है कि जल्द से जल्द सख्त कदम उठाया जाए ताकि कोरोना के बढ़ोत्तरी को इस राज्य में रोका जा सके।
कुछ दिनों के लिए स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्पोर्ट्स कांपलेक्स आदि को आंशिक रूप से बंद करने विचार, रात कर्फ्यू को भी लगाने का भी विचार किया जा सकता है।
इसके अलावा सबसे अधिक जरूरत है कोरोना से बचाव के प्रोटोकॉल को पालन करवाना।
लोगों को जागरूक के साथ सख्त कार्रवाई के लिए कदम भी उठानी चाहिए। मास्क नहीं पहनने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो। भीड़-भाड़ दूर रहने का पालन करवाने के लिए सख्त कदम उठाने किन जरूरत है।
अधिक से अधिक संख्या में आरटी पीसीआर टेस्ट किया जाए तथा अधिक से अधिक संख्या में और वैक्सीनेशन सेंटर खोल कर लोगों लोगों को वैक्सीन दिलवाने का व्यवस्था की जाए।