झारखंड IMA ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र, इस मामले में की गिरफ्तारी की मांग

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

पत्र लिखकर आईएमए ने लातेहार जिला के चंदवा में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ नीलिमा कुमारी के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की है।

आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि डॉ नीलिमा के द्वारा चंदवा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक किसी भी अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इससे राज्य के चिकित्सकों में आक्रोश है। उन्होंने मुख्य सचिव से मांग की है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दें ताकि राज्य के चिकित्सकों का भय खत्म हो।

आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने भी मुख्य सचिव से मांग की है कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों को आदेश दें ताकि राज्य के चिकित्सक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई करें, ताकि चिकित्सकों का मनोबल कमजोर ना हो।

उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को डॉ नीलिमा का अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ता उन्हें लेकर रामगढ़ चले गए थे। उनके द्वारा मिन्नत करने के बाद ढाई लाख रुपए की फिरौती लेकर छोड़ा गया, जिससे डॉ नीलिमा सदमे में है।

Share This Article