रांची में पटना की महिला लिफ्ट लेने के बहाने बनाती थी लोगों को अपना शिकार, पांच साथियों के साथ हुई गिरफ्तार

News Aroma Media
4 Min Read

रांची: बुढ़मू थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह की महिला सरगना सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से पांच चारपहिया वाहन, छह मोबाइल और 34500 रुपये नकदी बरामद किये हैं। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम फरीद खान, लवली सिंह, शिवकुमार, असफाक अंसारी, अजहर और मुस्ताक आलम हैं।

लवली सिंह पटना की रहने वाली है और वह लिफ्ट लेने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम देती थी। हथियार के बल पर सदस्यों की मदद से गाड़ी लूट लेती थी।

उल्लेखनीय है कि सदर थाना क्षेत्र के खिजुर टोला बस्ती निवासी सलामत अंसारी उर्फ रकीब की डिजायर कार को 27 नवम्बर को उसके चचेरा भाई चांद खान से शादी में मेहमान बनकर शामिल हुए दो लुटेरों ने मारपीट कर लूट लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

28 को शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद सुबह सात बजे चांद नहाने के लिए गाड़ी लेकर नदी की ओर जा रहा था, उसी वक़्त शादी में शामिल हुए दो अनजान लड़के, जो रात में भी शादी में नाच रहे थे, कार में जबरन बैठ गए कुछ दूर जाने के बाद कार चला रहे चांद के साथ मारपीट कर उसका उसका मोबाइल लूट लिया और उसे भगा दिया।

इसकी सूचना चांद ने गाड़ी मालिक अपने चचेरे भाई को नहीं दी, रात तक चांद के द्वारा घटना की जानकारी गाड़ी मालिक को नहीं दी गई। तब उन्होंने फोन लगाया तो चांद का फोन बंद मिला।

उसके बाद सलामत अपने कई साथियों के साथ पहले शादी घर और फिर इधर उधर दूसरे गांव में उसकी तलाश करने निकल गए।

फर्जी कागजात बनाकर वाहन को बेच दिया जाता था

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि बुढ़मू थाना के पातकोई गांव से शादी में लायी गयी स्वीफ्ट डिजायर को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गाडी चालक से लूट लिया गया था।

इस सम्बन्ध में 28 नवंबर को वाहन मालिक सलामत अंसारी की तरफ से बुढमू थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था।

मामले की गम्भीरता को देखते खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी फरीद खान उर्फ मुन्ना को मुरुपीरी से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार फरीद खान उर्फ मुन्ना के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में अपने अन्य साथी के शामिल होने की बात बतायी गयी।

इसके बाद छापामारी ने मामले में शामिल पांचों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही के आधार पर कांड में लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार को ग्राम मेरू, हजारीबाग से बरामद किया गया।

अपराधकर्मियों द्वारा लूटी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार का नम्बर प्लेट बदलकर (बीआर 21 वाई 5888) लिखा हुआ नम्बर प्लेट लगा दिया गया था। अपराधकर्मियों के पास से दो अन्य वाहन एक सफेद रंग का क्रेटा (बीआर 43एच7773) एवं एक लाल रंग का ब्रेजा कार जिसका (बीआर 43एच 7769) को भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा पूछताछ के कम में बताया गया कि इनलोगों के द्वारा चोरी एवं लूट के वाहनों को पंचिंग के द्वारा इंजन और चेचिस नंबर नम्बर को बदल दिया जाता था। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि वाहनों का फर्जी कागजात बनाकर वाहन को बेच दिया जाता था।

Share This Article