झारखंड : PMAY की एक सप्ताह में प्रथम किस्त की राशि जारी करने का निर्देश

Central Desk
1 Min Read

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस के तहत आवास की स्वीकृति एवं प्रथम किस्त की राशि एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश जारी किया गया है।

इस संबंध में नगर विकास विभाग ने राज्य के सभी उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है। जारी निर्देश में विभाग ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटन के बाद भी राशि जारी नहीं की जा रही है।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय और मुख्य सचिव इसकी हर दिन समीक्षा कर रहे हैं।

ऐसे में जिले के अधिकारी हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि आवंटन के बाद पहली किस्त की राशि अवश्य जारी कर दी जाए ताकि समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना पर काम शुरू हो सके।

Share This Article