रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने सत्र 2020-22 के माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने के लिए तिथि जारी की है।
इस संबंध में बुधवार को जैक की ओर से जानकारी दी गयी है। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 नवम्बर रखी गयी है। चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 29 नवम्बर रखी गयी है।
जबकि चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर रखी गयी है।
जैक ने सभी स्कूलों को जारी किया नोटिस
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।
जो छात्र छात्रा अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वह विलंब शुल्क के साथ ही आवेदन भर सकेंगे। इसके लिए जैक ने सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है।
मैट्रिक और इंटर के आवेदन भरने की प्रक्रिया अक्टूबर अंतिम सप्ताह से की गई थी।
13 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के और 20 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए गए थे। 20 नवंबर को आवेदन भरने की अंतिम तिथि तय की गई थी।