झारखंड : छत्तीसगढ़ में हुई चोरी के मामले की जांच में झारखंड CID के हाथ लगे ‘सबूत’, सिमडेगा के SP पर उठ रही उंगली

News Aroma Media
4 Min Read

रांची : झारखंड के सिमडेगा जिले के एसपी शम्स तबरेज की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो अक्टूबर 2021 को नवकार ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का है।

बताया जा रहा है कि मामले की जांच कर रही झारखंड सीआईडी को कुछ सबूत मिले हैं। एडीजी सीआईडी प्रशांत सिंह ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले में गिरफ्तार बांसजोर के थानेदार आशीष कुमार के परिजनों ने जांच टीम को एक मोबाइल और ऑडियो क्लिप वाला पेनड्राइव सौंपे हैं।

परिजनों का दावा है कि यह ऑडियो सिमडेगा के वर्तमान एसपी शम्स तबरेज और थानेदार बांसजोर के बीच फोन पर हुई बातचीत का है।

ऑडियो में चोरी का माल बरामद होने के बाद आगे की कार्रवाई के संबंध में कुछ गैरकानूनी निर्देश उच्चस्थ पदाधिकारी की ओर से थानेदार को दिया जा रहा है।

अगर सीआईडी की जांच में इस ऑडियो की सत्यता प्रमाणित होती है, तो राज्य के पुलिस महकमे में बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है।
इस संबंध में पूछ जाने पर एसपी शम्स तबरेज ने कहा कि उनकी ओर से थानेदार को इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। वह इस तरह की बात कैसे कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, इस बारे में रायपुर पुलिस की ओर से कहा गया कि उनकी टीम इस मामले की जांच कर रही है। झारखंड सीआईडी की ओर से अगर कोई जानकारी मांगी जाती है, तो वह जांच में सहयोग करेंगे।

यह है मामला

छत्तीसगढ़ के रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में करीब 80 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड के रास्ते फरार हो रहे थे। उन सभी को सिमडेगा पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान पकड़ा था।

रायपुर पुलिस को दिये गये अपने बयान में पकड़े गये दो आरोपियों ने बताया था कि घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी में सवार होकर कुल नौ लोग सिमडेगा के रास्ते निकल रहे थे।

इसी दौरान वाहन जांच के लिए सिमडेगा पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद पांच लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। चार लोग चोरी के सामान सहित सिमडेगा पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

गिरफ्तारी के दो दिन बाद सिमडेगा पुलिस ने बरामद सामान में से कुछ चांदी की बरामदगी और दो लोगों की गिरफ्तारी दिखायी। इसके बाद रायपुर पुलिस इन लोगों को रिमांड पर लेने झारखंड पहुंची।

काफी जद्दोजहद के बाद रायपुर पुलिस दो लोगों को लेकर छत्तीसगढ़ गयी। वहां पूछताछ में गिरफ्तार दो युवकों ने अपने अलग-अलग बयान में पूरी सच्चाई खोलकर रख दी।

पता चला कि चोरी के बरामद सामान और पुलिस की ओर से बताये गये सामान में काफी अंतर है। आरोपियों ने अपने बयान में दावा किया कि नवकार ज्वेलर्स से 1800 ग्राम सोना, 56 किलो चांदी सहित सभी सामान और रुपयों से भरा बैग सिमडेगा पुलिस ने जब्त कर लिया था।

रायपुर पुलिस ने इसकी सूचना झारखंड पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद सिमडेगा के डीआईजी ने मामले की जांच की। इसमें सिमडेगा पुलिस के कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध पायी गयी।

मामला हाइप्रोफाइल देखकर इसकी जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया गया है।

Share This Article