रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सातवीं से दसवीं तक पीटी की परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं।
शुक्रवार को आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें गड़बड़ी से संबंधित सबूत सौंपे।
अभ्यार्थियों ने दावा किया कि जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 148 अंक लाकर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी और 128 अंक लाकर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी पास किये गये हैं।
यह तब हुआ, जबकि जेपीएससी की ओर से जारी कटऑफ में सामान्य वर्ग के लिए 260 और अनुसूचित जनजाति के लिए 230 अंक निर्धारित किया गया था। इन्ही सबूतों के साथ जेपीएससी अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से मुलाकात की।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के सदस्य मनोज यादव ने कहा कि राज्यपाल ने हमारी फाइल को 10 मिनट देखा और अभ्यर्थियों की बातों को ध्यान से सुना।
राज्यपाल हमारी बातों को लेकर सकारात्मक दिखे। वहीं, देवेन्द्रनाथ महतो ने कहा कि राज्यपाल के आश्वासन से हम संतुष्ट हैं। हमें उम्मीद है कि छात्रहित में राज्यपाल जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे।