रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित प्रेम नगर रोड नंबर छह के एक घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवरात चोर ले उड़े। जानकारी के अनुसार सेल के मैनेजर के पद से रिटायर्ड कर्मी आरडी प्रसाद के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। प्रसाद अपनी बेटी बिनि प्रसाद को छोड़ने 11 नवंबर को सपरिवार भोपाल गए हुए थे।
उनके दामाद का रांची से भोपाल ट्रांसफर होने की वजह से प्रसाद भोपाल में घर सेटल करने वहां गए थे। बिनि अपने जेवर और ससुराल का जेवर सुटकेश में अलमारी में रख दी थी। साथ ही प्रसाद के बहु का जेवर भी अलमारी में रखा था।
वह भी चोर लेकर फरार हो गए। प्रसाद ने बताया कि लगभग 20-25 लाख से अधिक चोरी हुई है। चोरी के जेवरात में सोने का कान बाली, सोने हार, सोने का चैन, रिटायरमेंट के वक्त मिला सोने का मेडल, झुमका, चांदी का बर्तन सहित अन्य जेवरात शामिल है।
बताया गया कि सोमवार की रात के तीन बजे के लगभग चोर नीचे चोरी कर दूसरे तले पर जा रहे थे। इसी बीच ऊपर तले पर प्रसाद के किरदार अखिलेश जग गए। हल्ला करने पर चोर कुछ दूर जाकर कार में बैठ कर फरार हो गए।
घटना की सूचना किराएदार ने मकान मालिक को दी उन्होंने थाने को सूचना दी। पीसीआर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाया और कई जांच के नमूने एकत्र किए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।