रांची: राज्य सरकार ने झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार यह सत्र अगले माह 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा।
बजट सत्र बुलाये जाने के प्रस्ताव
मुख्यमंत्री के सहमति के बाद बजट सत्र बुलाये जाने के प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए राज्यपाल रमेश बैस के पास भेजा गया है।
राज्यपाल की स्वीकृति के बाद ही बजट सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी की जाएगी। राज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव में पूर्ण औपबंधिक कार्यक्रम की सूची नहीं भेजी गई है। पूर्ण औपबंधिक कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।
राज्यपाल से अभिभाषण का आग्रह
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल को भेजे गए प्रस्ताव में 25 फरवरी से 25 मार्च तक बजट सत्र आहूत करने की सिफारिश और 25 फरवरी को उनसे अभिभाषण के लिए आग्रह किया गया है।
वैसे आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 25 को राज्यपाल के अभिभाषण और शोक प्रस्ताव के साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण दो दिनों तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
28 फरवरी को अनुपूरक बजट भी पेश
28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। उसी दिन अनुपूरक बजट भी पेश हो सकता है।
एक मार्च को अनुपूरक बजट को पास कराये जाने के बाद वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा दो या तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किये जाने की संभावना है।
इस बार 17-18 दिन का हो सकता है बजट सत्र
इस बार एक महीने के बजट सत्र में लगभग 17-18 कार्य दिवस होने की संभावना है। वैसे वर्ष 2017, 2018 और 2019 में भी 15 दिनों का ही कार्य दिवस हुआ था।
2020 में 18 और 2021 में 16 दिनों का कार्य दिवस निर्धारित किया गया था। हालांकि 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण पांच दिन पूर्व ही बजट सत्र को स्थगित कर दिया गया था।