रांची: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने गुरुवार को रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को पत्र लिखा है। यह पत्र न्यू ट्रॉमा सेन्टर को कोविड अस्पताल से मुक्त किये जाने के संबंध में लिखा गया है।
पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रारंभिक दौर में कोविड-19 के मरीजों के समुचित इलाज के लिए रिम्स स्थित ट्रॉमा सेन्टर को आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित किया गया था। इसे पुनः कोविड अस्पताल से मुक्त करने का निर्णय किया जाता है।