रांची: पुंदाग स्थित इलाही नगर में शनिवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मृतक का नाम हिना परवीन है। घटना की सूचना पुंदाग ओपी को मिली तो घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस ने हिना परवीन के मायके वालों को भी इसकी सूचना दी। हिना के मायके वालों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसलिए, उसने खुदकुशी की।