झारखंड : चलती ट्रेन में विवाहिता से छेड़छाड़, चेहरे पर फेरने लगा हाथ, अश्लील हरकत की

Central Desk
2 Min Read

रांचीः लड़कियां और महिलाएं आज कल कहीं सुरक्षित नहीं हैं। स्कूल-काॅलेज गोइंग लड़कियों से लेकर हाट-बाजार जा रही कामकाजी महिलाओं के साथ भी ईव टीजिंग के मामले सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में चलती ट्रेन में एक विवाहिता के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का शर्मसार करने वाला मामला आया है।

घटना हटिया.तपस्वनी एक्सप्रेस में गुरुवार रात की है, जहां युवक ने महिला के साथ ईव टीजिंग की घटना को अंजाम दिया।

मामले में विक्टिम महिला ने आरपीएफ के माध्यम से हटिया जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आरोपी युवक को शुक्रवार को दबोच लिया गया है।

पकड़ा गया 21 वर्षीय आरोपी युवक का नाम शेख रिहान है और वह ओडिशा का रहने वाला है। आरपीएफ की टीम आरोपी युवक को लेकर रांची आ गई। महिला अपने ससुर के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

शिकायत में विक्टिम महिला ने कहा है कि मैं अपने ससुर के साथ हटिया स्टेशन से ओडिशा जा रही थी। यात्रा के दौरान मैं मोबाइल देख रही थी। इसी दौरान गोविंदपुर स्टेशन से एक युवक ट्रेन में चढ़ा और मेरे बगल में बैठ गया।

इसके बाद वह हॉट स्पॉट देने के लिए बोलने लगा। जब मैंने मना कर दिया तो वह मेरा मोबाइल छीनकर देखने लगा और अपने पैरों से अश्लील हरकतें करने लगा।

साथ ही मेरे चेहरे पर भी हाथ फेरते हुए बदतमीजी करने लगा। यह देख मेरे ससुर ने युवक को डांटा और इसकी सूचना आरपीएफ की स्कॉट पार्टी को दी।

Share This Article