झारखंड : शहीद पारा शिक्षक कंचन दास का मनाया शहादत दिवस

News Aroma Media

रांची : पारा शिक्षकों की ओरमांझी प्रखंड कमिटी द्वारा अंचल मैदान ओरमांझी में शहीद पारा शिक्षक कंचन दास का शहादत दिवस मनाया गया।

कंचन दास स्थायीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर वर्ष 2019 में रघुवर सरकार के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में विधायक लुईस मरांडी के आवास के समक्ष धरना देते हुए अत्यधिक ठंड के कारण शहीद हो गये थे।

गुरुवार को कंचन दास के शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि जिला कमिटी रांची के जिला अध्यक्ष मो शकील (भाईजान), संरक्षक मसूद आलम, महामंत्री महावीर पहान और महासचिव तीर्थ नाथ महतो, जिला कोषाध्यक्ष राजन ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ओरमांझी प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष फुलेश्वर महतो, सचिव रामसुंदर महतो, महासचिव बुद्धेश्वर मुंडा, प्रखंड कोषाध्यक्ष जीवन, सुरेश तथा अन्य पारा शिक्षकों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में प्रखंड के दिवंगत पारा शिक्षक रंजीत राम की पत्नी सीता देवी को प्रखंड कमिटी की ओर से सहयोग राशि के रूप में 51 हजार रुपये रांची जिला अध्यक्ष मो शकील (भाईजान) द्वारा सुपुर्द किये गये।