रांची: राज्यपाल रमेश बैस से शुक्रवार को साइकिलिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले मास्टर रायन कुमार ने राज भवन में भेंट की।
बहुत ही कम उम्र में रायन ने पांच घंटे 17 मिनट के रिकॉर्ड समय में 20.8 किमी / घंटा की अभूतपूर्व गति से 108 किलोमीटर तक बिना रुके साइकिल चलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
राज्यपाल ने इस बच्चे की उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए उसकी अत्यंत सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि इस बालक ने बिना किसी पेशेवर प्रशिक्षण के 16 इंच एमटीबी कीड्स साइकिल पर यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की।
उनकी सहनशक्ति और गति प्रशंसनीय है और दृढ़ता के साथ उनके समर्पण को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (डब्ल्यूबीआर), लंदन द्वारा दर्ज किया गया है।
मास्टर रायन कुमार ने 150 किमी के नए रिकॉर्ड के लिए भी आवेदन किया है और जल्द ही सूचीबद्ध होने की संभावना है।
उनके पिता कमांडर अनिमेष भारतीय नौसेना में सेवारत हैं, जिनकी छह साल पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण स्काइडाइविंग दुर्घटना हुई थी। अवे भी भी संघर्ष कर रहे हैं और मां कमांडर गौरी मिश्रा इसी साल भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हुई हैं।
वहीं दूसरी ओर, राज्यपाल रमेश बैस से कांके के पूर्व विधायक हीरा राम तूफानी ने भी राज भवन में भेंट की। इसके अलावा राज्यपाल रमेश बैस से जस सिमरन कौर ने राज भवन में स्वरचित उपन्यास ”डज डेस्टिनी लीड टू डेस्टिनेशन” भेंट किया।
राज्यपाल ने इस लेखिका के अद्भुत और अद्वितीय प्रयास की सराहना करते हुए राज्य की इस बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि जस सिमरन कौर ने 15 वर्ष की अल्पायु में यह उपलब्धि हासिल की है।
उसने 2021 के दसवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड में झारखंड में टॉप किया। वह गुरु नानक स्कूल की पूर्व छात्रा है तथा वर्तमान में अपनी पढ़ाई जवाहर विद्या मंदिर श्यामली से कर रही है। इस अवसर पर लेखक के पिता बलबीर सिंह सलूजा सपरिवार उपस्थित थे।