रांची: रांची के कोकर स्थित हैदर अली गली को बजरंग नगर करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।
मंगलवार को ही इसका नामकरण किया गया। नगर निगम के मुस्लिम पार्षदों ने इस निर्णय का विरोध किया है।
निगम के दस पार्षदों ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार और खिजरी विधायक राजेश कच्छप से मिलकर इस निर्णय पर नाराजगी जतायी है।
नाराज पार्षदों ने एक ज्ञापन सौंपकर कहा है कि समुदाय के लोग अब उनसे सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा है कि लोग इस भ्रम में नहीं रहे कि झारखंड में योगी राज है।
यहां हेमंत राज है। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा है कि पहले यह मामला बोर्ड निगम में आना चाहिए। उसके बाद ही कोई पहल होनी चाहिए। राजेश कच्छप ने ठोस कार्रवाई की बात की है।
उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर दस स्थित पुराने हैदर अली रोड जो कि वर्षों से चला आ रहा था, उसका नाम बदलकर बजरंग नगर किया गया है।
मंगलवार को वार्ड पार्षद अर्जुन यादव और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इसका उद्घाटन भी कर दिया। इसका पार्षदों ने विरोध किया है।
ज्ञापन सौंपने वाले पार्षदों में साजदा खातून, मो. फिरोज आलम, मो. एतेहशाम, नाजिया असलम, जमिला खातून आदि शामिल हैं।