रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड में भाकपा माओवादियों और अमन साहू गैंग को हथियार की सप्लाई करने के मामले की जांच शुरू की कर दी है।
झारखंड एटीएस द्वारा दर्ज किये गये कांड संख्या 01/2021 को एनआईए ब्रांच रांची ने टेक ओवर करते हुए आरसी 04/2021 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एनआईए ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एनआईए के एसपी शैलेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में इस पूरे मामले की जांच की जायेगी।
इस मामले में एनआईए ने सीआरपीएफ के जवान अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, ऋषि कुमार, पंकज सिंह, संजय सिंह, मुहाजिद खान, कार्तिक बेहरा, अमन साहू और बीएसएफ जवान अरुण कुमार सिंह को आरोपी बनाया है।
इनके पास से एटीएस ने 14 पिस्टल, 21 मैगजीन, नौ हजार 213 राउंड गोली, खाली खोखा, डेटोनेटर, बाइक और मोबाइल, 5.56 एमएम की 450 चक्र गोली, दो पिस्टल, 14 कारतूस, तीन मैगजीन और एक बुलेट बरामद किये थे।