रांची: राजधानी रांची स्थित अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए रिम्स प्रबंधन गंभीर नजर आ रहा है। अब वहां किडनी के मरीजों को पेड डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
सदर हॉस्पिटल की तर्ज पर रिम्स में भी पीपीपी मोड पर डायलिसिस की शुरुआत की जा रही है। हॉस्पिटल में पीपीपी मोड पर मशीन लगाने से लेकर उसके संचालन के लिए टेंडर निकाला गया है।
वहां एक ही छत के नीचे कम कीमत पर किडनी मरीजों की डायलिसिस की जाएगी। वहीं दूसरी ओर डायलिसिस सेंटर के चालू होने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
सदर हॉस्पिटल में दस बेड के डायलिसिस विंग की शुरुआत की गई है। प्राइवेट सेंटर में डायलिसिस के लिए करीब दो हजार, 500 रुपये लगते हैं।
यहां इससे आधी कीमत एक हजा, 206 रुपए में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्लॉट बुक करने की भी सुविधा दी गई है।
ऐसे में तय समय पर मरीज पहुंचकर डायलिसिस करा रहे हैं। अब रिम्स में भी आधी कीमत पर डायलिसिस की सुविधा देने की तैयारी है। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।