रांची: सरायकेला खरसावां में पदस्थापित दारोगा सनत कुमार सिंह के मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई जस्टिस एके चौधरी की अदालत में हुई। इस दौरान कोर्ट ने दारोगा की जमानत देने से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी।
इसके साथ निचली अदालत को चार महीने में मामले की सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया। सनत कुमार सिंह पर आरोप है कि फर्जी डिग्री के आधार पर वे नौकरी कर रहे हैं।