मौसम विभाग की ओर से जारी कर दिया गया ऑरेंज अलर्ट, आज और कल…

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार को रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह समेत संताल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

Digital News
1 Min Read

Meteorological Department: मौसम बारिश की दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी और आसपास के जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

कुछ इलाकों में अगले दो दिन के दौरान गरज के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की घटना होने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार को रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह समेत संताल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रविवार को राज्य के दक्षिणी पश्चिमी जिले पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रांची और आसपास के जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बांगलादेश के दक्षिण पूर्व स्थित निम्न दबाब क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी भाग पर केंद्रित है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान यह सिस्टम और व्यापक होकर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से रांची समेत झारखंड में बारिश की संभावना जताई गई है।

Share This Article