कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर रिम्स में फिर से कमर कस लेने का आदेश

News Aroma Media

रांची: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर एक बार फिर से रिम्स अलर्ट मोड पर चला गया है। रिम्स में नए वेरिएंट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इस बैठक के तहत रिम्स के ट्रॉमा सेंटर को फिर से कोविड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाएगा।

हाल ही में रिम्स प्रबंधन ने ट्रॉमा सेंटर में रिम्स इमरजेंसी वार्ड शिफ्ट करने का फैसला किया था, जिस पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल रिम्स का ट्रॉमा सेंटर सिर्फ कोविड के मरीजों के इलाज के लिए ही रिजर्व रहेगा।

रिम्स के क्रिटिकल केयर इंचार्ज डॉ पीके भट्टाचार्या ने कहा कि हमें फिर से कमर कस लेने का आदेश दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्रिटिकल केयर यूनिट के दो तल्ले पर कोविड और पोस्ट कोविड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ मशीन की सर्विसिंग हो रही है।

जल्द ही पूरी तरह से ट्रॉमा सेंटर कोविड अस्पताल के रूप में तैयार हो जाएगा।

जानें नए वेरिएंट के प्रमुख लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार वर्तमान में मिले नए वेरिएंट का प्रमुख लक्षण ज्वाइंट पेन, थकान और कमजोरी लगना है। उन्होंने बताया कि पहले की तरह इस बार सर्दी-खांसी जैसे लक्षण नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि हालांकि यह नाक के जरिए शरीर में जा जरूर रहा है, जो सीधे फेफड़े को पूरी तरह संक्रमित कर रहा है।

50 बार अपना स्वरूप बदल चुका है वायरस

क्रिटिकल केयर इंचार्ज डॉ पीके भट्टाचार्या ने बताया कि कोविड के वायरस ने अबतक 50 बार अपना वेरिएंट बदल लिया है। नए वेरिएंट के मरीज भारत में भी मिल चुके हैं, इसको लेकर अब सतर्क हो जाना चाहिए।

लैबोरेट्री के रिजल्ट के अनुसार यह वेरिएंट बहुत ही विक्राल है। डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले सात-आठ गुणा अधिक तेजी से इसका प्रसार होता है।