झारखंड में यहां होने वाली पंचायती राज विभाग की परीक्षा स्थगित

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड सरकार ने 15वें वित्त आयोग से शेष पदों में नियुक्त होने वाले कर्मियों की लिखित और दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

इस संबंध में पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

यह परीक्षा सभी जिलों में 21 नवंबर को ली जानी थी। इस परीक्षा के जरिये पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा अनुबंध पर ली जानी थी लेकिन विभाग ने इसे कतिपय कारण बताकर अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय किया है।

इसकी जानकारी सभी जिलों के उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्तरीय चयन समिति को दे दी गयी है।

Share This Article