Durga Puja will be organized in a grand manner: राजधानी रांची में इस साल चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति ने पूजा की भव्य तैयारी की है।Club के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि नवरात्र की पंचमी तिथि से पूजा पंडाल का अनावरण होगा।
पूजा पंडाल के अनावरण के दिन आठ अक्तूबर को बिहार के सुप्रसिद्ध गायक पवन सिंह द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी और सोना सिंह अपने भजनों से श्रद्धालुओं को विभोर करेंगी।
नौ अक्तूबर की संध्याकाल में अरविंद अकेला कल्लू औकर अनुपना यादव के भजनों की प्रस्तुति होगी।