रांची: झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को एक याचिका दायर की गई है। याचिका में बताया गया है कि साहेबगंज की पहाड़िया आदिम जनजाति सरकारी योजनाओं से वंचित है।
क्षेत्र की जनजातियों को ना ही डाकिया योजना के तहत राशन मिल रहा है और न ही सड़क, स्कूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
याचिका अधिवक्ता अनुप कुमार अग्रवाल की ओर से दायर की गयी है। जबकि इसके प्रार्थी सूर्य कुमार पहाड़िया हैं।
दायर याचिका की जानकारी देते हुए अधिवक्ता अनुप कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले युवाओं के एक समूह ने क्षेत्र का दौरा किया। समूह में दो अधिवक्ता, स्थानीय निवासी सूर्य पहाड़िया समेत अन्य थे।
समूह ने पाया कि क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं की कमी है। सरकारी सुविधाएं भी सड़क नहीं होने के कारण नहीं मिल पाती है। ऐसे मे लोग सुविधाओं से वंचित हैं।
अनुप ने बताया कि डाकिया योजना सुदूर क्षेत्र के जनजातियों के लिए है। लेकिन इसका लाभ भी लोगों को नहीं मिल रहा है। क्षेत्र पहाड़ों से घिरा है और आदिवासी बहुल इलाका है। राशन लेने के लिए भी लोगों को तीस किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।