रांची: रिम्स से गायब 13 साल की लड़की को पुलिस ने कोकर हैदर अली रोड स्थित एक मंदिर से बीते मंगलवार की रात बरामद किया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग एक मंदिर में रात में बैठी हुई थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पीसीआर 22 पुलिस की टीम पहुंची और नाबालिग को महिला थाने लेकर आयी। महिला थाना में नाबालिग से मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की।
लेकिन उसने कोई भी बात का जवाब नहीं दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची बिहार के बांका जिले के गोकुला की रहने वाली है और वो मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। बच्ची का इलाज सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ सायकेट्री(सीआईपी) कांके में करवा रहे थे।
यहां 27 अक्टूबर को बच्ची का इलाज शुरू हुआ। लेकिन वो बेहोश हो जा रही थी।जिसके बाद सीआइपी के डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार की रात नाबालिग लड़की किसी के साथ अस्पताल से निकल गई थी।