झारखंड : रेलवे ने 12 दिसंबर को चलने वाली कुछ ट्रेनों को किया रद्द, यहां चेक करें लिस्ट

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रेलवे ने 12 दिसंबर को चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें से कुछ ट्रेनें झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों से चलती है।

ट्रेनों का परिचालन रद्द आसनसोल डिवीजन में फुटब्रिज निमार्ण के कारण किया जायेगा। वहीं, कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किया गया है। रेलवे मंडल की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है।

बिहार पंचायत चुनाव में बेटे ने पिता को दी शिकस्त, बन गया मुखिया

इन ट्रेनों में ट्रेन संख्या 03769 जसीडीह झाझा मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 03564 जसीडीह-बैजनाथ धाम मूमे स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 03564 बैजनाथ धाम-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन इस दौरान रद्द रहेंगी।

ट्रेन संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन डेढ़ घंटे देर से किया जायेगा। ट्रेन संख्या 03572 माकामेह-जसीडीह मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी देर से किया जायेगा।

इन दो ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया जा सकता है। वहीं, ट्रेन संख्या 18184 दानापुर-टाटानगर का परिचालन 40 मिनट के लिये बाधित किया जायेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

संबलपुर रेल मंडल में पटरियों के निमार्ण के कारण ट्रेनें रद्द रहेंगी। पटरियों का निमार्ण संबलपुर और हीराकुंड के बीच किया जायेगा। ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 12 दिसंबर को संबलपुर स्टेशन से रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 13 दिसंबर को वाराणसी स्टेशन से रद्द रहेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन भी 13 दिसंबर और 14 दिसंबर को संबलपुर स्टेशन से रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस 12 दिसंबर को जम्मूतवी से रद्द रहेंगी।

Share This Article