रांची: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया।
साथ ही कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से इंदरजीत ने मांग की कि इंजीनियरिंग बीटेक बैकलॉग सेमेस्टर एक, तीन, पांच और सात के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाये।
उल्लेखनीय है कि दस जनवरी से परीक्षा लेने की तिथि घोषित की गई थी लेकिन कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया।
इंदरजीत ने आग्रह किया है कि जिस तरह पिछले कोरोना में सभी को प्रमोट किया गया था। इस बार भी विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सभी को प्रमोट कर दिया जाये।
इंदरजीत ने बताया कि प्रभारी कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि 15 जनवरी के बाद इस पर निर्णय किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रणव सिंह, अंकित श्रीवास्तव, आदिल, अमन यादव आदि शामिल थे।