रांची: रांची जिला प्रशासन 19 नवम्बर को भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाएगा। रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच आयोजित किया जा रहा है।
इस क्रिकेट मैच के दौरान हज़ारों की संख्या में दर्शक आएंगे। इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से जेएससीए स्टेडियम के आसपास बनाए जाने वाले पार्किंग मैदानों में विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा।
क्रिकेट मैच के दौरान पार्किंग स्थानों जगन्नाथ एचईसी मैदान, निकट प्रभात तारा मैदान, सेक्टर-4 जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम ग्राउंड, संत थॉमस स्कूल के निकट मैदान, सखुवा बागान मैदान, जे पी मार्केट के दक्षिण सेक्टर-3 गोलचक्कर के निकट स्थित ग्राउंड पर विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जाएंगे।
इस विशेष वैक्सीनेशन कैम्प में ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आनेवाले लोग अपना आधार कार्ड लाकर अपना टीका लगवा सकते हैं।