रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की।
बैठक में कुल सात मामलों में पीड़ितों को मुआवजा भुगतान के संबंध में समिति की ओर से विचार-विमर्श किया गया। विचार विमर्श के बाद समिति ने सभी प्रस्तावों को स्वीकृत किया।
अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत मुआवजा राशि भुगतान के संबंध में उपायुक्त ने पीड़ितों को नियामानुकूल देय राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होते ही प्रथम किस्त का भुगतान करें। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा किसी मामले में चार्जशीट फाइल किया गया है या नहीं इसकी भी जानकारी ली गयी।