RANCHI : एकलव्य आवासीय विद्यालय की दिवार गिराने के मामले में 32 पर FIR

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के चान्हो प्रखण्ड के सिलागाई गांव में निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के चहारदीवारी को तोड़ने, पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने तथा सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के सम्बंध में चान्हो थाना में 32 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि सरकारी योजना के तहत सिलागाई गांव में एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण स्थल पर 22 नवम्बर को जुलूस की शक्ल में कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए गांव के बाहर के लोग करीब डेढ़ हजार की संख्या में पहुंच गए।

स्थल पर मौजूद प्रशासन तथा पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद उक्त असामाजिक तत्वों ने पुलिस बल के साथ धक्का- मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पैदा कर विद्यालय निर्माण स्थल की चहारदीवारी को तोड़ दिया तथा पथराव किया।

भीड़ द्वारा तीन मिक्सर मशीन तथा दो पानी टैंकर को भी क्षति पहुंचाई गई। इस घटना में शामिल 32 नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article