रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। इसके साथ नौ उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। 25 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएगा।
चुनाव में लगभग 98 प्रतिशत वोट डाले गए। कुल 55 वोटरों में से सिर्फ एक मोटर चुनाव वोट नहीं दे पाया। इससे पूर्व सुबह नौ बजे से ही आईएमए भवन में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।
इस बीच रिम्स के पूर्व अधीक्षक रघुनाथ डॉ रघुनाथ बीमार अवस्था में होने के बाद भी आईएमए भवन पहुंचे और वोट दिया। इस सम्बंध में चुनाव अधिकारी डॉ अमित मोहन ने बताया की सभी वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव में कुल नौ उम्मीदवार शामिल हुए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव पद के लिए दो, कोल्हान से उपाध्यक्ष पद के लिए दो और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए दो उम्मीदवार मैदान में हैं।