RANCHI : IRCTC करायेगा प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: आइआरसीटीसी की ओर से तीर्थ स्थलों के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। ये ट्रेन धनबाद से चलेगी, जिसकी बुकिंग शुरू हो गयी है।

आइआरसीटीसी की ओर से सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी है।

बताया गया है कि स्पेशल ट्रेन ज्योतिर्लिंग ट्रिप के नाम से चलायी जायेगी। यह 13 दिन की ट्रिप होगी।

इस दौरान यात्री सोमनाथ, नागेश्वर, द्वारकाधीश, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग समेत अन्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका भी यात्रियों को मिलेगा।

धनबाद से यह ट्रेन 17 दिसंबर को रवाना होगी। यह यात्रा 12 रातों की होगी। स्लीपर कोच के लिए प्रति यात्री 12 हजार, 285 रुपये लिये जा रहे हैं। स्पेशल तीर्थ यात्रा ट्रिप का हिस्सा बननेवाले यात्रियों को सारी सुविधाएं आइआरसीटीसी देगा।

यात्रियों को इसके लिए ठहराव से लेकर खान-पान की व्यवस्था भी आइआरसीटीसी ही करेगा।आइआरसीटीसी ने इस स्पेशल ट्रिप के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेन 17 दिसंबर को धनबाद से से चलकर गोमो, कोडरमा, गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, पटना, आरा, दिलदारनगर होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरेगी।

Share This Article