RANCHI : जयप्रकाश सिंह बने पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख मुरारी भगत का तबादला कर दिया गया है। उन्हें स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग में अभियंता प्रमुख के पद के लिए सेवा दी गई है।

ग्रामीण कार्य विभाग के तहत झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रभारी मुख्य अभियंता जयप्रकाश सिंह का स्थानांतरण करते हुए उन्हें पथ निर्माण विभाग का प्रभारी अभियंता प्रमुख बनाया गया है।

जयप्रकाश अपने कार्यों के साथ जेएसआरआरडीए के मुख्य अभियंता भी रहेंगे।

पथ विभाग ने इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद जायसवाल का स्थानांतरण करते हुए उनकी सेवा मुख्य अभियंता के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को सौंप दिया। बुधवार को इस संबंध में पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Share This Article