गिफ्ट डीड में मिली जमीन पर कब्जा जमाये बिल्डरों की लिस्ट बना रहा रांची नगर निगम

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: सोमवार को रांची नगर निगम ने गिफ्ट डीड में मिली जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया।

नगर निगम ने सोमवार को इसके लिए शुरुआती कार्रवाई की। नगर निगम का टाउन प्लानिंग सेक्शन ऐसे निर्माण करानेवाले बिल्डरों की सूची तैयार कर रहा है।

टाउन प्लानिंग सेक्शन का कहना है कि सूची तैयार करने का काम चल रहा है। इसके बाद इसे सार्वजनिक किया जायेगा। सूची का काम पूरा होने के बाद संबंधित बिल्डरों को नोटिस दिया जायेगा।

गिफ्ट डीड की जमीन वह जमीन होती है, जिसे नगर निगम नक्शा पास करते वक्त बिल्डर से लेता है। बिल्डर को बताया जाता है कि सड़क चौड़ी करने के लिए उसकी जमीन की जरूरत है।

अगर किसी इलाके में सड़क आठ फीट चौड़ी है और उसे 14 फीट चौड़ी करनी है, तो दोनों तरफ से तीन-तीन फीट जमीन गिफ्ट करायी जाती है। बिल्डरों ने गिफ्ट डीड की जमीन छोड़ने का वादा तो किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि कुछ जमीन पर पहले से ढांचा खड़ा रहता है। बिल्डर कहता है कि इसे हटा लिया जायेगा।

नक्शे में भी इस बात का जिक्र रहता है कि नयी इमारत बनने के बाद इस पुरानी इमारत को तोड़ दिया जायेगा, लेकिन लोग ऐसा नहीं करते। इसी लिए यह अभियान चलाने की जरूरत पड़ी है।

Share This Article