रांची: रांची नगर निगम की ओर से शनिवार को कांके रोड में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। कांके रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान के तहत इंफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की।
इस दौरान सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ दुकानदारों के सामान जब्त किए गए हैं। 105 कुर्सियां और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
सड़क के दोनों तरफ करीब 150 दुकानों को हटाया गया है। कई जगह दुकानदारों ने विरोध भी किया। लेकिन, इंफोर्समेंट टीम के साथ तैनात पुलिसकर्मियों ने फुटपाथ दुकानदारों को समझाया कि अब यहां दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी।
क्योंकि, फुटपाथ पर दुकानें लगने से सड़क संकरी हो जाती है और यातायात प्रभावित होता है। अभियान देर शाम तक चलाया गया।
हाई कोर्ट की फटकार के बाद नगर निगम ने मेन रोड, रातू रोड और कांके रोड को अतिक्रमण मुक्त करने का फैसला किया है। इसी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है।