रांची नगर निगम : जल कर बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग पर मेयर का धरना

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची नगर निगम में जलकर बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा के नेतृत्व में पार्षदों ने नगर निगम के समक्ष धरना दिया।

मौके पर डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने जल कर में अप्रत्याशित वृद्धि कर आम लोगों पर अनावश्यक रूप से आर्थिक बोझ डाल दिया है। राज्य सरकार ने जल कर की नई नीति में बीपीएल परिवार को भी राहत नहीं दिया है।

बीपीएल परिवार को मात्र पांच हजार लीटर शुद्ध पेयजल ही निःशुल्क दिया गया है। पांच हजार लीटर से 50 हजार किलो लीटर तक बीपीएल परिवार को नौ रुपये प्रति किलो लीटर की दर से भुगतान करना है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उपभोक्ताओं को वाटर कनेक्शन के लिए पूर्व निर्धारित शुल्क 500 रुपये की जगह 7000 रुपये भुगतान करना होगा।

इस प्रकार, राज्य सरकार ने वाटर कनेक्शन शुल्क में पूर्व की तुलना में 14 गुना वृद्धि कर दिया है, जो जनविरोधी नीति का प्रमाण है। प्रदर्शन में वार्ड पार्षद सुनील यादव, अरुण कुमार झा, ओमप्रकाश, जरमिन कुजूर, अशोक यादव, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article