रांची: रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के साधु मैदान पहुंची।
इंफोर्समेंट टीम कोकर के लक्ष्मी टॉवर में अवैध रूप से बनी दुकानें तोड़ने पहुंची है। टीम के पहुंचने पर दुकानदारों ने इसका विरोध किया।
निगम की टीम ने नगर आयुक्त कोर्ट के आदेश की कॉपी दुकानदारों को दिखाई। इसके बाद दुकानदारों ने दुकान से सामान खाली करने के लिए निगम से एक घंटे का वक्त मांगा, जिसे निगम ने मान लिया।
जानकारी के अनुसार कोकर स्थित लक्ष्मी टॉवर में बिल्डर की ओर से निगम को दान में दी गई जमीन पर कंस्ट्रक्शन कर किया गया है। इसी के खिलाफ निगम कार्रवाई कर रहा है।
गिफ्ट डीड की जमीन सड़क चौड़ीकरण के काम आती है, जिसपर बिल्डर ने गलत ढंग से दुकानें बनाकर उन्हें भाड़े पर लगा दिया है। फिलहाल नगर निगम की टीम अवैध रूप से निर्माण करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।