रांची: नामकुम थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में मास्टरमाइंड सूरज गंझू, अनिल कच्छप, अनिल लिंडा और बिरसा टूटी शामिल है। इनके पास से चोरी के पांच बाइक बरामद किए गए हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में रामपुर रिलायंस पेट्रोल पंप के पहले वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार रिंग रोड की तरफ से आया और पुलिस चेकिंग देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।
उस मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति पिछे भी बैठे हुआ था। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों से मोटरसाइकिल के कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सूरज गंझू ने बताया गया कि यह बाईक चोरी की है। जिसे बेचने के लिये मुझे दिया गया है।
इस आरएस 200 पल्सर मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर(जेएच 01 सीटी 2850) लगा हुआ है, जिसे बिक्री करने के लिये ग्राहक खोजने के लिए जा रहे थे कि रामपुर मोड़ से आगे टाटा-रांची मुख्य पथ के पास हमदोनों पकड़े गये। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों ने पूछताछ में दोस्त के पास से और चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करवाने की बात स्वीकार की। इसके आधार पर चोरी की गई चार बाईक और दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।