रांची: रांची के ठाकुर गांव थाना पुलिस ने फायरिंग कर बाइक और मोबाइल लूटने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में रामगढ़ जिले के पतरातू निवासी दीपक महतो और ओम प्रकाश महतो शामिल हैं। इनके पास से घटना में लूटी गई अपाची बाइक (जेएच 24 एफ1380) बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 31 दिसंबर को टिकेश्वर महतो अपनी बाइक से पतरातू से बगदा की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान बेती घाटी से गुजरने के दौरान दो बदमाशों ने बाइक रोकने का इशारा किया। बाइक नहीं रोकने पर अपराधियों ने गोली फायरिंग की, जिसके बाद टिकेश्वर महतो जख्मी होकर घाटी में गिर गये। इसके बाद दोनों अपराधी बाइक और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इनकी निशानदेही पर लूटा गया बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि छापेमारी में ठाकुर गांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, आशीष कुमार, संजय उरांव ,हेमंत कुमार यादव, अरुण कुमार यादव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।